Monday, March 16, 2015

शिक्षक समय बचाओ योजना


सम्मानीय बहन एवं बंधुओं,

शिक्षकों के द्वारा अपने शिक्षक बहन एवं बंधुओं के लिए प्रस्तुत है, शिक्षक समय बचाओ योजना का प्रथम चरण "सरल मूल्यांकन"
अलग-अलग क्षेत्र के विशेषज्ञ अपनी योजनाओं के क्रियान्वयन या मॉनिटरिंग करने हेतु, शिक्षको द्वारा डाटा अलग-अलग रूपों मे प्राप्त करा एवं जाचा जाता है। और आम धारणा यह है कि, शिक्षक के पास तो समय ही समय होता है, अतः आप सभी से जानकारी बनवाने मे कभी किसी को भी कोई संकोच नहीं होता है |
उदाहरण के लिए, यदि आप ध्यान से देखे तब आप पायेगे, कभी कभी एक ही छात्र/छात्रा का नाम १० से भी अधिक जानकारिओ मे लिखा या फिर कंप्यूटर पर एंटर करा गया होता हैं |
सवाल यह है, क्या यह सब तकनीकी से यह संभव नहीं, की आप तो जानकारी एक बार ही एंटर करे, वो भी कही जाये बिना, जब चाहे तब और जिसे जो जानकारी, जिस भी रूप मे चाहिए, वो उसे भी कही भी जाये बिना, जब चाहे तब प्राप्त कर सके |
एक बार फिर मैं दोहराना चाहुगा, क्या तकनीकी से यह संभव नहीं |
संभव तो है, परन्तु तकनीक विकसित करने मे समय और बड़ी लागत लग सकती है, क्यू न इसकी छोटी सी शुरुवात हम सब मिलकर, यहाँ से करे -

परख शिक्षण सेवा संस्था, खरगोन, तकनीक के माध्यम से बच्चो की शिक्षा गुणवत्ता, शैक्षिक अभिलेखों के संधारण, स्वास्थ आदि को प्रत्येक स्तर पर सुव्यवस्थित विश्लेषण करने हेतु "परख एजुकेशन पोर्टल" सॉफ्टवेयर निर्मित कर, सेवा भाव से आहुत है ।
परख एजुकेशन पोर्टल एक निशुल्क एवं स्वैच्छिक(वालंटियरली) सेवा हैं, जिसका उद्देश्य शिक्षक बहन/बंधुओ के कार्यो को सरल व आसान बनाना है, न की उनके कार्यो की निगरानी(मॉनिटरिंग) करना |

इस योजना की शुरुआत, आपके और हमारे इस एक छोटे से प्रयास से करी जा रही है, हम आशा करते है आप सभी इसे पसन्द करेंगे एवं तत्कालीन एवं भविष्य की योजना को रुपरेखा देने मै आप अपना सहयोग देंगे |
हमारे इस प्रयास में अवश्य ही कुछ त्रुटियाँ रही होगी, जिसका निराकरण करने हेतु, हमें आपका सहयोग प्राप्त हो, ऐसी अपेक्षा के साथ हम आप सब का धन्यवाद करते है |

जय हिन्द!!,
केवेन्द्र पाटीदार,
खरगोन(म. प्र.)


शिक्षक समय बचाओ योजना का प्रथम चरण "सरल मूल्यांकन" के तहत परख शिक्षण सेवा संस्था® द्वारा शिक्षा के क्षैत्र में मध्यप्रदेश के सभी विधालयों के लिये कक्षा 1 से 8 तक (राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देषानुसार) मूल्यांकन कार्य को सरल बनाने के उद्देश्य से एक साफ्टवेअर तैयार किया गया है, जिसमे विद्यालय के द्वारा छात्र / छात्रा का माहवार किये जाने वाले मूल्यांकन की जानकारी (प्रपत्र 6 अ,ब) पूर्ण रूप से भर देने के पश्चात साफ्टवेअर द्वारा शाला के समस्त मूल्यांकन प्रपत्र जैसे परीक्षाफल पत्रक(प्रपत्र 7 अ,ब), तथा गोषवारा पत्रक (प्रपत्र 8 अ,ब) एवं प्रत्येक छात्र / छात्रा की अंकसूची स्वत: तैयार हो जाते है। साथ ही कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण छात्रों के प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता का प्रमाण पत्र भी तैयार हो जाता है। यह साफ्टवेअर "परख एजुकेशन पोर्टल” पूर्ण रूप से आनलार्इन है, जिस पर आप कहीं भी इन्टरनेट के द्वारा अपने विधालय के मूल्यांकन कार्य की प्रविष्ठी कर सकते है। यह पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा, क्योंकि इसके लिये हमारे द्वारा आपको एक यूज़र नेम तथा पासवर्ड दिया जायेगा, जिससे आपके द्वारा प्रविष्ठ किया गया डाटा सिर्फ आप ही देख सकेंगे। आप प्रतिमाह मूल्यांकन होने के पश्चात अपने यूजरनेम का नाम तथा पासवर्ड से वेबसाइट www.parakh.me लॉग इन करें तथा प्रत्येक छात्र/छात्रा का मूल्यांकन संपादित कर उसमें माह के अंक एवं ग्रेड आदि की जानकारी प्रविष्ठी कर पुन: सेव कर सकते है। उपरोक्त कार्य यदि विधालय के द्वारा किया जाता है तो उन्हें छात्रों का मूल्यांकन अभिलेख हमेषा आनलार्इन उपलब्ध मिलेगा एवं वार्षिक मूल्यांकन के माह की प्रविष्ठी के पश्चात परीक्षाफल पत्रक, कक्षावार गोषवारा, छात्रों की अंकसूचियां आदि साफ्टवेअर के द्वारा स्वत: ही उपलब्ध होती हैं | आप इसकी कम्प्यूटरीकृत हार्डकापी के रूप में भी प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं । जिससे विधालय द्वारा अपनी जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को समयसीमा में उपलब्ध कराई जा सकती है।

प्रथम चरण का उद्देश्य एवं योजना से होने वाले लाभ
- शिक्षक को शिक्षण हेतु पर्याप्त समय उपलब्ध करवाना, साथ ही स्टेशनरी (कागज) की बचत से पर्यावरण सरक्षण को बल देना|
- छात्र/छात्रा का/की मार्क्स-शीट, परिशिष्ट-६/७/८/९(परीक्षा पत्रक) की प्रिंट कॉपी हेतु अनुदान का लाभ |
- परीक्षाफल तैयार करने में लगने वाली लेखन-सामग्री(स्टेशनरी) एवं २ सप्ताह से अधिक के समय की बचत |
- त्रुटिरहित पत्रक बी.आर.सी. एवं अन्य अधिकारियों को टूल या ईमेल के माध्यम से स्वतः उपलब्ध, जिससे आपके समय एवं वाहन की बचत हो सकती है |
- प्रिंट नाम, अंक और फोटो उक्त मार्क्स-शीट से छात्र/छात्रा एवं उनके परिजनों पर इसका अच्छा प्रभाव पड़ेगा |
- वेबसाइट एवं एंड्राइड ऍप के माध्यम से प्रदान जानकारी से आप स्वयं या परख खरगोन द्वारा, किसी भी समय, किसी भी समाप्त हो चुके या वर्त्तमान शिक्षण सत्र के छात्र/छात्रा का/की मार्क्स-शीट, परिशिष्ट-६/७/८/९(परीक्षा पत्रक), टी सी, आई डी, उपस्थिति, स्वास्थ, एवं अन्य पत्रक पूर्णतः निशुल्क प्राप्त कर सकते है|, अर्थात, किसी भी मार्क्सशीट के गुम हो जाने पर आप पुनः प्रिंट देकर छात्र/छात्रा को उपलब्ध करा सकते है |